Corona Lockdown: दोगुना हो सकता है बैंकों का NPA, अभी 9.35 Lakh crore है Bad loan | वनइंडिया हिंदी

2020-05-04 1,535

India expects bad debts at its banks could double after the coronavirus crisis brought the economy to a sudden halt, a senior government official and four top bankers told Reuters. Indian banks are already grappling with 9.35 trillion rupees ($123 billion) of soured loans, which was equivalent to about 9.1% of their total assets at the end of September 2019.

कोरोनावायरस के कारण भारतीय बैंकों का खराब लोन दोगुना हो सकता है। सितंबर 2019 तक बैंकों का करीब 9.35 लाख करोड़ रुपया खराब लोन में फंसा पड़ा है। यह बैंकों के कुल एसेट्स के 9.1 फीसदी के बराबर है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एक फाइनेंस हेड ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा कि यह अनिश्चतता का समय है। हम उम्मीद जता रहे हैं कि बैंक पिछली तिमाही के मुकाबले इस बार दोगुना एनपीए राशि घोषित करेंगे।

#Coronavirus #Lockdown #Bank #NPA